ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं बारे किया जागरूक
ऊना / 31 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आर.के. कलामंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायतों डठवाड़ा व बड़साला में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि गत दो वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये कई योजनाएं आरंभ की हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा, कृषि, बागवानी, रोजगार इत्यादि क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत तीन लाख परिवारों को पंजीकृत किया गया है। इसके माध्यम से एक वर्ष में लगभग 43 करोड़ रूपए खर्च करके 43 हजार 813 रोगियों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि जो परिवार आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं होते हैं, उनके लिए हिम केयर योजना आरंभ की गई जिसके तहत प्रति परिवार पांच लाख रूपए के निशुल्क उपचार का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि कैंसर, अधरंग, थैलेसेमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीडि़त रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना आरंभ की गई है जिसके तहत रोगी को प्रति माह दो हजार रूपए सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त मुख्य मंत्री चिकित्सा कोष के माध्यम से भी गंभीर बीमारियों से पीडि़त रोगियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस कोष से 228 लाभार्थियों को लगभग 4.5 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।