May 5, 2025

फोक मीडिया दलों ने गिनाई सरकार की योजनाएं

0

ऊना / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायतों लमलैहड़ी व समूरकलां, बंगाणा खंड की पंचायतों जोल व चौकी खास, अंब की पंचायतों मंधोली व मुबारिकपुर, हरोली खंड की पंचायतों बाथू व गोंदपुर जयचंद और गगरेट खंड की पंचायतों चलेट व गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल दौरान शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजना की जानकारी दी।

इस दौरान आरके कला मंच, जीवन म्यूजिल ग्रुप, पूर्वी कला मंच, लोटस वेलफेयर सोसाइटी व अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के  कलाकारों ने सामूहिक गीत हिमाचल म्हारा प्यारा प्यारा, नई नई योजना नोखा न्ज़ारा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम है आया पर पेट भोजन गरीबा ने खाया, घर घर छाया है खुशी दा न्ज़ारा के माध्यम से कौशल विकास भत्ता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा आवास योजनाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर आवास योजनाओं के जानकारी देते हुए कलाजथों ने बताया कि इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गत दो वर्षों में पांच हजार 45 नये घरों का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 लाख 30 हजार रूपये प्रतिलाभार्थी प्रदान किये जाते है। जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2858 आवास स्वीकृत हुए तथा 1059 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी सहायता राशि को 1.30 लाख से  बढ़ाकर 1.50 लाक्ष रूपये किया गया। इस अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास मरम्मत योजना के तहत 1320 आवास स्वीकृत हुए जिनमें से 326 आवासों की मरम्मत की गई उन्होंने बतायाकि प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रेष्ठ कार्य करने हिमाचल प्रदेश को लगातार दो वर्षां से देश में प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 37.44 करोड़ रूपये व्यय करके 568 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास की अधोसंरचनात्मक सुविधाएं विकसित करने के लिये 9 मॉडल करियर केंद्र, 7 ग्रामीण आजीविका केंद्र व 6 शहरी आजीविका केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *