वर्ष 2020 में 2 लाख किसान अपनाएंगे प्राकृतिक खेती
ग्राम पंचायत मांगल, बेरल, बरूणा तथा बेरछा में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
सोलन / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि वर्ष 2022 तक हिमाचल प्रदेश के सभी किसान प्राकृतिक खेती अपनाएं। अभी तक राज्य में 50 हजार से अधिक किसान प्राकृतिक खेती अपना चुके हैं। वर्ष 2020 में 02 लाखों किसानों को प्राकृतिक खेती के अधीन लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगल तथा बैरल में उपस्थित जनसमूह को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से प्रदान की।

कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देसी गाय क्रय करने पर 25 हजार रुपये तथा गौशाला के लिए 80 हजार रुपये का उपदान प्रदान कर रही है। लोगों को बताया गया कि प्राकृतिक खेती सभी के लिए सुरक्षित है।
कलाकारों ने बताया कि सरकार किसान हित को ध्यान में रखकर अनेक कृषक हितैषी योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 03 लाख रुपये तथा पावर टिल्लर के लिए 25 हजार रुपये का उपदान प्रदान कर रही है।

पूजा कलामंच के कलाकारों ने नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बरूणा तथा बेरछा में प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने बताया कि उद्यमियों को आकर्षित करने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए नई औद्योगिक निवेश नीति बनाई गई है। दस्तकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री दस्ताकर योजना के तहत परंपरागत दस्तकारों को 30 हजार रूपये तक के उपकरण या औजार खरीदने पर 75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत वित्त वर्ष 2019-20 में 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

कलाकारों ने समूह ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से महिला स्वरोजगार सहायता योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना तथा बेटी है अनमोल योजना की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरूणा की प्रधान सीमा, उपप्रधान जगजीत, वार्ड सदस्य रमेश कुमार, ग्राम पंचायत बेरछा के प्रधान जोगिंद्र पाल, उपप्रधान अमरजीत, वार्ड सदस्य ऊषा रानी, सुरेंद्र कौर, ग्राम पंचायत मांगल के प्रधान दीपचंद शर्मा, उपप्रधान श्याम लाल, पंचायत सचिव मदन, ग्राम पंचायत बेरल के प्रधान श्याम लाल शांडिल, उपप्रधान राजेंद्र सिंह, पंचायत सचिव धनपत, वार्ड सदस्य टेकम चंद, कृष्णु, चंद्रा कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।