बिलासपुर / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
फोक मीडिया दलों के माध्यम से सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकास खंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत तलवाड़ा और कुठेड़ा मे विभाग से सूचिवद्ध नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों के
बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
गीत संगीत के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि राज्य में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश वासियों के जीवन को उन्नत एवं खुशहाल बनाने के लिए के लिए नई-नई योजनाओं का क्रियान्वित व संचालित की जा रही हैैं, समाज का प्रत्येक वर्ग इन योजनाओं वह कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकते हैं।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर ₹850 रूपए प्रति माह कर दिया है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 44 हजार 23 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की गई है इस वर्ग के 356563 वृद्ध जनों को पेंशन दी जा रही है। 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों तथा 70% से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सहायता अनुदान राशि 40 हजार से बढ़ाकर ₹ 51000 किया गया है। बेटी है अनमोल योजना में बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली बालिका की सहायता राशि ₹10000 से बढ़ाकर ₹12000 की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रत्येक परिवार को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है। अटल वर्दी योजना के तहत प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे पहली कक्षा से से जमा दो कक्षा के 09 लाख विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्दी प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के दायरे में ना आने वाले परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हिम केयर योजना आरंभ की गई है हिम केयर योजना में अस्पताल में दाखिल होने पर 05लाख तक के इलाज का निशुल्क प्रावधान है अब तक प्रदेश में 5.5 लाख परिवार इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं और गत वर्ष में 54 हजार 282 रोगियों के उपचार पर 51.33 करोड़ रुपए खर्च कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि हिम केयर योजना के तहत 01 जनवरी 2020 से 31मार्च 2020 तक नए कार्ड बनाए जा रहे हैं और पुराने कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान तलवाड़ा विमला देवी और उप-प्रधान ग्राम पंचायत कुठेड़ा राकेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।