Site icon NewSuperBharat

आईटीआई मशोबरा, जिला शिमला में 17 फरवरी, 2022 को कैम्पस इंटरव्यू

शिमला, 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़


क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश में आईटीआई मशोबरा, जिला शिमला में 17 फरवरी, 2022 को कैम्पस इंटरव्यू करवाया जा रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने दी।


उन्होंने बताया कि इंडोफार्म इक्युपमेंट लिमिटिड द्वारा बद्दी में 10 टर्नर, 10 मैकेनिस्ट, 10 फीटर व 20 हेल्फर के पदों को भरा जाएगा, जिसका मासिक वेतन 9 हजार से 10 हजार रुपये रखा गया है। लिवगार्ड बैटिरीज़ प्राइवेट लिमिटिड द्वारा बद्दी में 10 फीटर, मैकेनिक के पदों को भरा जाएगा, जिसका मासिक वेतन 9400 रुपये रखा गया है। उन्होंने बताया कि गेंडरोइट एसआर सलुशन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा बद्दी में 100 पलम्बर तथा 100 फीटर के पदों को भरा जाएगा, जिसका मासिक वेतन 12,700 रुपये रखा गया है।


उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई तथा आयुवर्ग 18-30 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों तथा रजियुम सहित आईटीआई मशोबरा, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी, 2022 को प्रातः 11 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।


अधिक जानकारी के लिए 70189-34656 तथा 80911-03457 नम्बर पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.

Exit mobile version