बड़सर में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार अब 18 को

हमीरपुर / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपरोजगार कार्यालय बड़सर में 15 जनवरी शनिवार को प्रस्तावित सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया गया है। अब ये साक्षात्कार 18 जनवरी को होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक शनिवार को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
इसलिए उपरोजगार कार्यालय बड़सर में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार अब 15 के बजाय मंगलवार 18 जनवरी को लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ ही साक्षात्कार में भाग लें।