May 2, 2025

Welder, Fitter, Painter, Sheet Metal Operator के पदों हेतु साक्षात्कार 21 जून को

0

हमीरपुर / 17 जून / न्यू सुपर भारत

जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि निजि कंपनी मै0 जीएमपी-टेक्रीकल सोल्यूशन, मंधाला बाया बरोटीवाला जिला सोलन हि0प्र0 द्वारा जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में वेल्डर, फिटर, पेंटर और शीट-मेटल ऑपरेटर के 105 पदों हेतु 21 जून को प्रात:10बजे साक्षात्कार लिया जाएगा। इन पदों हेतु अभ्यर्थी आई0टी0आई0 (वेल्डर, फिटर, पेंटर और शीट-मेटल) पास व आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अत्तिरिक्त जमा दो पास युवा भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों हेतु केवल पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे|उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 15,100/-रूपये सीटीसी मासिक वेतन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गयी है।

यदि किसी अभ्यर्थी को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और निर्धारित योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह भी हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र व अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

उन्होंने इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वे पूर्ण तैयारी के साथ साक्षात्कार में भाग लें तथा अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, हिमाचली बोनाफाइड तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर, में 21जून को प्रात:10.30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसके अत्तिरिक्त साक्षात्कार के दौरान कोरोना महामारी के संदर्भ में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करें।

अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 या 85913-45920  पर सम्पर्क कर सकते हैं।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *