Site icon NewSuperBharat

9 जनवरी को रोजगार कार्यालय धर्मशाला मेें होगा 50 पदों के लिये साक्षात्कार

धर्मशाला, 7 जनवरी, एन एस बी न्यूज़

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला ने सूचित किया है कि एम.एस. लिगेसी फूड प्राईवेट लिमिटेड, नालागढ़ द्वारा क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 9 जनवरी, 2020 को प्रातः 10 बजे 50 पदों के लिये साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 8 से 10वीं पास 18 से 35 वर्ष के उम्मीदवार वर्कमैन के 25 पदों, 2 से 3 वर्ष के अनुभव वाले 18 से 35 वर्ष के उम्मीदवार आईटीआई इलैक्ट्रीशियन के 5 पदों, बीएससी, बीए, एम पास 22 से 30 वर्ष के उम्मीदवार प्रोडक्शन सुपरवाईजर के 10 पदों तथा 2 से 3 वर्ष के अनुभव वाले 22 से 30 वर्ष के बीएससी, एमएससी पास उम्मीदवार प्रोडक्श्न सुपरवाईजर के 10 पदों के लिये साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष संख्या 01795.247232 या 93186.50698 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version