Site icon NewSuperBharat

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 के तीसरे दिन पड्डल मैदान में विभिन्न खेलकूद गतविधियां आयोजित

मंडी / 24 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 के तीसरे दिन पड्डल मैदान में विभिन्न खेलकूद गतविधियां आयोजित की गई। इस मौके पर मार्शल आर्ट के 165 बच्चों ने मार्शल आर्ट की कलाओं को प्रदर्शित किया । इनमें 12 बच्चे ब्लैक बैल्ट तथा तीन बच्चे थर्ड आर्म ब्लैक बैल्ट प्राप्त हैं।

इस मौके पर मुख्यतिथि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा ने कहा कि मार्शल आर्ट का मुख्य उददेश्य बच्चों को शिक्षा के साथ साथ आत्म रक्षा प्रदान करना हैं। उन्होंने कहा कि माता पिता का भी कर्तव्य बनता है कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

कबड्डी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में आरसीसी पड्डल, स्पोर्टस क्लब बडीहाल, कोटली, पलौटा, एचआरटीसी मंडी, आईटीआई, राजकीय महाविद्यालय मंडी, शिरदा स्पोर्टस एकेडमी, तूफान क्लब पंडोह जबकि महिला वर्ग में शिरदा स्पोर्टस एकेडमी, स्पोर्टस क्लब पंडोह सहित 11 टीमें भाग ले रही हैं।

मंगलवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कोटली और आरसीसी पडडल के बीच हुए मुकाबले में आरसीसी पड्डल की टीम विजयी रही।  

एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने मेले में चल रही विभिन्न गतिविधियों में सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया। उन्होंने झूला संचालकों को निर्देश दिए कि झूले के आसपास लोगों की सुरक्षा बारे कोई कोताही न बरती जाए।

Exit mobile version