Site icon NewSuperBharat

युवाओं को अल्प अवधि के कोर्सेज के लिए करें प्रेरित : सहायक आयुक्त

हमीरपुर / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला स्किल कमेटी की तृतीय बैठक शुक्रवार को सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कौशल विकास निगम द्वारा आरंभ किए गए अल्प अवधि के विभिन्न कोर्सों के संचालन और अधिक से अधिक युवाओं को इन कोर्सों के लिए प्रेरित करने हेतु व्यापक चर्चा की गई। इसके अलावा जिला कौशल विकास योजना तैयार करने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर अपराजिता चंदेल ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से अल्प अवधि के कोर्स आरंभ किए गए हैं। जिला हमीरपुर के विभिन्न  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और कालेजों में भी ये शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जा रहे हैं। किन्हीं कारणों से व्यावसायिक एवं तकनीकी कोर्स नहीं कर पाए युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम वरदान साबित हो सकते हैं। सहायक आयुक्त ने अधिकारियों को इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक जरुरतमंद युवा इनका लाभ उठा सकें।

बैठक में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके सिन्हा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version