May 2, 2025

आधी रात को स्वां नदी में हो रहे खनन का निरीक्षण करके उद्योगमंत्री ऊना जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर गए : सतपाल रायजादा

0

ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा।-

ऊना /15सितंबर / एनएसबी न्यूज़ :

ऊना सदर केविधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर ऊना दौरे पर आए। खनन माफिया को लेकर आधी रात तक निरीक्षण भी किया। सोचा था कि कुछ न कुछ कार्रवाई होगी, लेकिन मात्र उद्योगमंत्री ऊना जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर गए। रविवार को जारी बयान में विधायक सतपाल रायजादा ने कहाकि उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर देर से आए दुरूस्त आए। ऊना में आकरकार्रवाई करना मात्र जनता की आंखो में धूल झोंकने जैसा था।मंत्री विक्रम ठाकुर ने अपनी कार्रवाई के दौरान कुछ टिप्परों को जब्त करते हुए कुछ वाहनों के चालान भी किए। जबकि मौके पर करीब 60 से 70 के बीच टिप्पर मौजूद रहे। इसके अलावा जेसीबी वट्रक भी मौजूद थी। रायजादा ने कहा कि इसमें विक्रम ठाकुर का कोईदोष नहीं है। उद्योगमंत्री की इसके पीछे क्या मजबूरी है, यह स्वयं उन्हीं को पता होगा। विधायक ने कहा कि उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर काम करना चाहते है, लेकिन ऊना जिला के भाजपा नेता वरिशतेदार खनन माफिया में लिप्त है, जिसके कारण विक्रम ठाकुरमजबूर है। रायजादा ने कहा कि ऊना में खनन माफिया की पत्ती कीसरकार चली हुई है। भाजपा के नेता खनन माफिया को पूरा सहयोग दे रहे हैं। जिस दीवार को तोड़ पाना विक्रम ठाकुर के लिए चुनौती बनी हुई है। विधायक रायजादा ने विक्रम ठाकुर को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में आप उद्योग मंत्री है,खनन विभाग का जिम्मा आपके आप है, जनता को जवाब अपने देना है।इसलिए ढीली-ढाली कार्रवाई न करके खनन माफिया पर सख्त एक्शनले। विधायक ने उद्योग मंत्री का आभार भी जताया कि खनन माफियापर कार्रवाई करने के लिए जिला ऊना में दो बार निरीक्षण तोकिया। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के अचानकनिरीक्षण करने से खनन माफिया में कुछ खौफ भी जरूर पैदा हुआहै। उद्योगमंत्री को समय-समय पर जिला ऊना में आकर निरीक्षणकरना चाहिए, ताकि खनन माफिया के हौंसले बुलंद न हो सके।विधायक रायजादा ने कहा कि हम शुरू से ही खनन के विरोध मेंहै। कांग्रेस ने एक खनन, ड्रग, शराब सहित सभी माफिया को लेकरआवाज उठाई थी और इसको लेकर पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *