बरुणा में बांटी जानकारी ।

रुणा में जानकारी बांटने उपरांत संयुक्त चित्र में ।
बरुणा में बांटी जानकारी ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
गुरुबार को जिला कांगड़ा के बिकास खंड फतेहपुर की पंचायत बरुणा में नाबार्ड के तहत एक दिबसीय साक्षरता एबम ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा धमेटा प्रबन्धक रजिंदर सिंह बैंस ने उपस्थितजनों को बैंक में खाता खोलने ,किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे ,एटीएम के लाभ ,स्बयं सहायता समूह के लिये चलाई गई योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी बांटी ।इस मौके पर पंचायत प्रधान अनु सोमल ,सन्तोष कुमारी ,कुलबन्त सिंह ,रिम्पला देबी सहित अन्य उपस्थित रहे ।
ब