May 4, 2025

नोडल अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के रोजना हाॅल में बैठक कर विभिन्न चुनावीय व्यय गतिविधियों से संबंधित क्रियाकलापों की प्राप्त की जानकारी

0

शिमला / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

65-जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए व्यय पर्यवेक्षक महेश जिवाड़े ने आज सभी नोडल अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के रोजना हाॅल में बैठक कर विभिन्न चुनावीय व्यय गतिविधियों से संबंधित क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ति के लिए सभी नोडल अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों से विभिन्न तैयारियों का जायजा भी लिया।
उन्होंने कहा कि हमें नाम निर्देशक प्रत्याशियों के वैध खर्चों की सघनता के साथ जांच व निगरानी करनी है वहीं अवैध खर्चों को रोकने के लिए उचित कार्यवाही भी अमल में लानी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी 30 लाख रुपये से अधिक खर्चा न करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी इस संदर्भ में अपना अकाउंट स्थापित करें, जिसमें चुनावी खर्चों को दर्ज किया जाना आवश्यक है। निर्वाचन दल द्वारा इस खाते की निगरानी व जांच का कार्य किया जाएगा।

महेश जिवाड़े ने कहा कि चुनाव खर्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना या व्यक्तिगत तौर पर उनके भेंट के लिए उनके मोबाईल नम्बर 89881-57397 पर सूचित व सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्हांेने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों की पूर्ति गंभीरता के साथ करें और निर्वाचन प्रक्रिया की सुदृढ़ता के लिए कार्य करें।उन्होंने शिकायत निवारण केन्द्र का भी दौरा किया तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत को दूरभाष नम्बर 0177-2657571 पर सूचित किया जा सकता है।बैठक में उप-जिला जिला निर्वाचन अधिकारी किरण भड़ना, सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *