भटेड़ में दी एससी-एसटी अधिनियम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर / 03 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सधरियाण के गांव भटेड़ में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार रोधी अधिनियम पर एक जागरुकता शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत उपप्रधान रवि कुमार ने की।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने उपस्थित लोगों को अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार रोधी अधिनियम और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्गों एवं जातियों के लोगों को किसी भी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान, समारोहों और सभी सार्वजनिक स्थलों पर जाने की स्वतंत्रता है।
इस संबंध में अगर कोई अभद्र एवं अशोभनीय व्यवहार या भेदभाव करता है तो उसे अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार रोधी अधिनियम के तहत सजा हो सकती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के हितों की रक्षा के लिए यह अधिनियम बनाया गया है। जागरुकता शिविर में वृत पर्यवेक्षक कुंता राणा, पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी उपस्थित थे।