ऊना / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार के लिए आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा फोक मीडिया जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नटराज कलामंच द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पलाहटा तथा थानाकलां और लोटस वैल्फेयर सोसायटी द्वारा ऊना विधानसभा क्षेत्र के अजोली तथा मैहतपुर-बसदेहड़ा में गीत-संगीत और नुक्क़ड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया और कलाकारों ने आहवान किया कि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरंभ की गई है जिसके तहत हेल्थ फिटनेस सेंटर खोलने से लेकर होटल और रेस्तरां चलाने जैसे कार्य भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को 60 लाख रूपये की परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है,
जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत है। विधवाओं को यह उपदान 35 प्रतिशत है।कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बिना आय सीमा की शर्त के 1500 रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के रुप के प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कैंसर, पार्किंसन, पैरालिसिस, हिमोफिलिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को सहारा योजना के तहत प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।इस अवसर पर पलाहटा के प्रधान दीपांकर सिंह कंवर, उपप्रधान शक्ति चंद, थानाकलां के प्रधान ओम प्रकाश, पंचायत सचिव मधुबाला, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्षा अंजु बाला व अजौली के प्रधान संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।