Site icon NewSuperBharat

औद्योगिक क्षेत्र बाथू बाथड़ी के उद्योगपतिओ ने समस्याओं को लेकर किया चिन्तन

ऊना/ 12 सितम्बर  

औद्योगिक क्षेत्र बाथू बाथड़ी में उद्योगपतिओ की बैठक मैजिक ब्लेड उद्योग के परिसर में की गई । जिसकी अध्यक्षता हरोली ब्लॉक एसोसिएशन के अध्य्क्ष सुरेश शर्मा ने की । बैठक में औद्योगिक क्षेत्र बाथू बाथड़ी में उद्योगपतियो को लगातार आ रही विभन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई ।जिसमें मुख्या रूप से सड़क,स्ट्रीट लाइट्स एबं सफाई व्यबस्ता व सीवरेज की समस्या उभर कर सामने आई ।                             औद्योगिक एसोसिएशन के अध्य्क्ष सुरेश शर्मा ने कहा कई बर्षो पहले बाथू बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र चालू हुया था तव से लेकर आज तक क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उन्होंने कहा कि कुछ सालों पहले बाथू बाथड़ी औद्योगिक एसोसिएशन और  टाहलीवाल औद्योगिक एसोसिएशन को जोड़ कर हरोली ब्लॉक एसोसिएशन का गठन किया गया , जिसमें  कुछ अधिकार सुरक्षित किए गए थे निर्णय किया गया था जिसमे पूरे आद्योगिक क्षेत्र के समान अधिकार होंगे ।  कुछ महीनों से चंद लोग अपने हितों की बजह से एसोसिएशन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे है जो अपने मनसूबे में भी कामयाब नही हो पाएंगे ।  शर्मा ने कहा कि जल्द ही एसोसिएशन टाहलीवाल की तर्ज पर बाथू बाथड़ी की मूलभूत  सुविधाएं प्रदान करेगी  । और बाथू बाथड़ी को सुन्दर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करेगी इस अबसर पर हरोली एसोसिएशन अध्यक्ष  सुरेश शर्मा,  वाईस चेयरमैन आर के शर्मा, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह,सरक्षक अजय राय, एक्जीक्यूटिव मेम्बर सर्वजीत सिंह , अश्वनी मेहता,राकेश सूद, संजीब सेखरी, सुनील कुमार,वी ए शीलके,विजय शर्मा, विजय राणा, जीवन लाल,मुकेश वर्मा, दिप नरायन शर्मा, विपन ग्रोवर, जे पी सक्षेना,आर के अरोड़ा,चेतन मैदान,अनुज अरोड़ा,विशाल,सुखविन्दर सिंह सहित करीव 40 उद्योगपतियों ने इस बैठक में अपनी उपस्तित दर्ज करवाई ।

Exit mobile version