May 1, 2025

जिला ऊना में 427 करोड़ का होगा औद्योगिक निवेश, 17 एमओयू हुए साइन

0

ऊना / 02 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में स्थापित की जाने वाली 17 औद्योगिक इकाईयों के लिए आज उद्योगपतियों व उद्योग विभाग में एमओयू हस्ताक्षरित हुए। निदेशक, उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किए गए। इस अवसर पर राकेश प्रजापति ने कहा कि इन औद्योगिक इकाईयों के माध्यम से जिला ऊना में 427.35 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 1723 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

राकेश कुमार प्रजापति ने मैहतपुर, हरोली, अंब, गगरेट व जीतपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि आगामी अक्तूबर माह में दूसरे चरण की ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लैंड बैंक का निरीक्षण भी किया जा रहा है, जिससे उद्योगों स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही ऊना जिला में बल्क ड्रग पार्क परियोजना भी आएगी, जिस पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये निवेश होंगे। उन्होंने कहा कि जिला में ईएसआईसी अस्पताल खोला जाएगा।

प्रजापति ने उद्योग संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं समस्याएं को सरकार को अवगत करवा कर निदान करने का आश्वासन दिया।मैहतपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन सिंह कपूर, हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, अंब गगरेट जीतपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने भी उद्योग विभाग के निदेशक को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और निदान के सुझाव दिए।

इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊना जिला में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 100 उद्योगपति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *