खनन माफिया के खिलाफ इंदौरा पुलिस की कड़ी कारवाई

पुलिस ने पकड़ी हुई जे सी बी एव टिप्पर
इंदौरा 10 सितम्बर (विकास ):
काठगढ़ में इंदौरा पुलिस ने सोमवार को बेखौफ खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई है। अतिरिक्त प्रभारी पुलिस थाना रणजीत सिंह व ए.एस.आई. संतोष कुमार के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने दबिश के दौरान यह कामयाबी हासिल की। जिसमें 2 जे.सी.बी., 3 टिप्पर व एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि उक्त दोनों दल रुटीन गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काठगढ़ व मण्ड मियाणी स्थित ब्यास नदी के किनारे अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर पुलिस को वहां दबिश देने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जैसे ही पुलिस मौका पर पहुंची तो अवैध खननकारियों ने अपने वाहनों को भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उनके उस प्रयास को विफल करते हुए उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने काठगढ़ में 2 जे.सी.बी. व 2 टिप्पर को मौका पर खनन करते हुए पाया, जिसमें से एक जे.सी.बी. को मौका पर ही 50 हजार रुपये जुर्माना किया, जबकि एक जे.सी.बी. व 2 टिप्पर को जब्त कर लिया गया।
उधर ब्यास नदी तट परअवैध खनन कर माल ले जाने पर एक टिप्पर को 10 हजार रुपये नकद जुर्माना व ट्रैक्टर को 5 हजार रुपये नकद जुर्माना किया गया। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध ऐसी कारवाई निरंतर जारी रहेगी व अवैध खनन की पुनरावृत्ति करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।