मंडी न्यायलय परिसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

मंडी / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला न्यायलय परिसर, मंडी में आज स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री राकेश कैंथला ने राष्ट्र ध्वज फहराकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज शर्मा, एडीजे हरीश शर्मा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अकशी शर्मा सहित अन्य न्यायिक दण्डाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।इस अवसर पर अधिवक्तागण तथा न्यायालय के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।