Site icon NewSuperBharat

भोरंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह-स्वाति डोगरा

हमीरपुर / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत

भोरंज उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधन हेतु उपमंडल अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की तथा सभी विभागों के अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ध्वजारोहण किया जाएगा तथा विभिन्न टुकडिय़ों के द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह के दौरान करोना के नियमों का पालन किया जाएगा। बैठक में सीडीपीओ जीतराम चौधरी, तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल के अतिरिक्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version