Site icon NewSuperBharat

इंडेन ने अब लांच किया 10 किलो का कंपोजिट सिलेंडर

हमीरपुर / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की रसोई गैस कंपनी इंडेन ने अब 10 किलोग्राम का कंपोजिट गैस सिलेंडर लांच किया है। यह गैस सिलेंडर अब हमीरपुर में भी उपलब्ध करवा दिया गया है। शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस हमीरपुर ने शुक्रवार को शहर में स्टॉल लगाकर लोगों को कंपोजिस्ट सिलेंडर की जानकारी दी।

शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस हमीरपुर के प्रबंधक संजीव डडवाल ने बताया कि इस सिलेंडर की कीमत 3350 रुपये है। यह सिलेंडर काफी हल्का होता है और इसमें गैस की मात्रा का भी पता लगाया जा सकता है।

डडवाल ने बताया कि इंडेन ने पहले पांच किलोग्राम का छोटा सिलेंडर भी लांच किया था। ये दोनों छोटे सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए काफी सुविधाजनक हैं। अधिक जानकारी के लिए शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-225870 या 94180-44045 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से इनका लाभ उठाने की अपील की है।

Exit mobile version