May 2, 2025

7 लाख 50 हजार रु से निर्मित सम्पर्क सड़क राष्ट्रीय उच्च मार्ग भगेड से गांव चेहर का उद्घाटन

0

बिलासपुर / 28 नवंबर / न्यू सुपर भारत

7  लाख  50 हजार रु से निर्मित सम्पर्क सड़क राष्ट्रीय  उच्च  मार्ग   भगेड से गांव चेहर का उद्घाटन तथा 5 लाख रु से  खुराडी में सामुदायिक  भवन का शिलान्यास   खाद्य  नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले  मंत्री  राजेन्द्र गर्ग ने किया ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश नए अयाम स्थापित कर रही है  हर गांव की सड़क से जोड़ा जा रहा है।  उन्होंने कहा जहां सड़क पहुंच जाती है उस  स्थान विकास तेजी से होता है   ।

ताकि गांवों के लोगों  को सभी सुख सुविधाएं प्रदान की जा सके।  मन की बात कार्यक्रम इससे पहले  मंत्री ने मन की बात कार्यक्रम लेहड़ में शिरकत की ।इस अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सम्बोधन को सुना । इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना से लेकर स्टार्टअप और पर्यावरण पर बात की। पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया ।

समाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदेश सरकार ने सत्ता सम्भलते ही  समाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु को 80 से  70 साल  किया  तथा 70 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं व बुजुर्गों को 1500 रुपए मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है और प्रदेश के हजारों लोगों को इससे लाभ पहुंच रहा है। 

स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को  एक  हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही हैजल जीवन मिशन उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि हर घर को पानी का कुनेक्शन मिले और एक भी घर न छूटे हर घर में नल द्वारा शुद्ध जल मिले और इसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रदेश में लगभग  12 लाख पेयजल कनेक्शन लगाए जा चुके है । 

हिमकेयर योजना उन्होंने बताया कि  लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को 5 लाख रुपये वार्षिक निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिलती हैं। हिमकेयर योजना अंतर्गत  प्रदेश में 200 करोड़ खर्च किया जा  चुके है ।

विकास कार्य  उन्होंने  बताया कि भगेड फटोह संपर्क मार्ग पर छिब्बर नाला पर 45 लाख रुपए की अनुमानित लागत  से पुल  बनाया गया ,  घुमारवीं से पनोह सड़क  अपग्रेडेशन कार्य पर 5 करोड़ रु से धनराशि व्यय की जा रही है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत  53 करोड़ की राशि से पेयजल योजना  का निर्माण कार्य प्रगति है । 

जो इस क्षेत्र के लिए फीडर का काम करेगी  । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कंदरौर के समीप  20 करोड़  रु की लागत से  संचाई योजना  को स्वीकृति मिल गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा । जिससे क्षेत्र के किसानों को संचाई के लिए सुविधा प्रदान की जयेगी । 


     घोषणाए  गांव  चेहर की वोल्टेज समस्या के समाधान के  लिए एक ट्रांफॉर्मेर   तथा खुराड़ी गांव के लिए थ्री फेस लाईन डालने के विधुत  विभाग के अधिकारियों  को निर्देश दिये ।
उपस्थित इस अवसर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर , जिला प्रवक्ता भाजपा प्रेम सागर भारद्वाज ,  पंचायत समिति सदस्य  सुधा देवी ,ग्राम पंचायत प्रधान कमलेश देवी ,बूथ अध्यक्ष सुरेश चंदेल ,सेक्टर प्रभारी चैन सिंह ,  पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान देश राज ,  राधे श्याम ट्रस्ट कमेटी के वर्धन डॉ जसवंत सिंह ,कनिष्ठ अभियंता राजेश शर्मा  उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *