नालागढ़ में अवैध खनन की रोकथाम के दृष्टिगत बैठक का आयोजन

नालागढ़ / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत
नालागढ़ उपमंडल में अवैध खनन की रोकथाम के दृष्टिगत उपमंडल मुख्यालय के मिनी सचिवालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवी संस्था हिम परिवेश के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के अलावा बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम वारे भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ ने खनन, प्रदूषण नियंत्रण, राजस्व तथा पुलिस विभाग सहित अवैध खनन व पर्यावरण से जुड़े सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में एनजीटी दिशा निर्देशानुसार दोषी व्यक्तियों पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हालांकि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस व प्रशासन सभी संबंधित विभागों द्वारा निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है बावजूद इसके इस दिशा में और अधिक कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन सहित पर्यावरण के विरुद्ध हो रहे किसी भी कार्य के बारे में पुलिस व प्रशासन को सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई के द्वारा इस समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्रेशर मालिकों को माइनिंग के लिए लीज पर दी गई भूमि की निशानदेही सुनिश्चित करें ताकि उनके द्वारा साथ लगती सरकारी अथवा निजी भूमि पर खनन न किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन और बढ़ता प्रदूषण पर्यावरण के लिए एक बड़ी चुनौती है तथा जन सहयोग के बिना इससे निपटना कठिन है। उन्होंने इस विषय में हिम परिवेश संस्था के प्रयासों की सराहना की और अपेक्षा की कि वे भविष्य में भी इस विषय में पुलिस व प्रशासन को पूर्व की भांति सकारात्मक सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इससे पूर्व हिम परिवेश संस्था के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने बीबीएन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अवैध खनन के अलावा उद्योगों द्वारा छोड़ें जा रहे गंदे पानी बारे में एसडीएम नालागढ़ को अवगत करवाया गया।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि बढ़ते अवैध खनन के कारण क्षेत्र में जल स्तर निरंतर गिर रहा है तथा क्षेत्र की उठाऊ सिंचाई योजनाएं सूखने के कगार पर हैं उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में जमीन के अंदर का पानी न तो पीने के काबिल है और न ही खेतों में सिंचाई के योग्य है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान, तहसीलदार रामशहर जनक राज शर्मा, सहायक अरनयपाल नालागढ़ मनीष प्रवारी, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी साहिल अरोड़ा,
नायब तहसीलदार नालागढ़ आशा राम, नायब तहसीलदार पंजेहरा राज कुमार पोसवाल, नायब तहसीलदार बद्दी बल राज नेगी के अतिरिक्त पर्यावरण से जुड़ी हिम परिवेश संस्था के अध्यक्ष लच्छमी सिंह, महासचिव बालकृष्ण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कौशल, सह सचिव बाबा हरदीप सिंह, प्रेस सचिव सतविंदर सिंह, कानूनी सलाहकार नरेश घई सहित हिना परिवेश संस्था के प्रतिनिधियों के अलावा पुलिस विभाग, राजसव विभाग, खनन विभाग,जल शक्ति विभाग,तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।