Site icon NewSuperBharat

अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ यहां का दौरा करते हुए कार्यों की जानी वास्तविकता

अम्बाला / 12 मई / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर परिषद के प्रशासक सचिन गुप्ता ने वीरवार को अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ यहां का दौरा करते हुए कार्यों की वास्तविकता जानी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।  इस मौके पर उनके साथ चीफ इंजिनियर महिपाल, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, बी.एस. बिन्द्रा, कमल किशोर जैन, संजीव सोनी मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर परिषद के प्रशासक सचिन गुप्ता ने आज नगर परिषद के अधिकारियों के साथ निकल्सन रोड पर चल रहे सडक़ के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ निर्माण कार्य के में तेजी लाएं ताकि राहगीरों को अपने आवागमन में आसानी हो सके।

इसी प्रकार नगर परिषद प्रशासक ने मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और सम्बन्धित ठेकेदार को इस कार्य को तीव्रता से करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस निर्माण कार्य के तहत सम्बन्धित कॉन्ट्रैक्टर को निर्देश दिए इस निर्माण कार्य को समय अवधि के तहत पूरी गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करे।

उन्होंने चीफ इंजिनियर को इस निर्माण कार्य की हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए और कहा कि वे समय-समय पर चल रहे विकास कार्य का भी जायजा लें ताकि सभी विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। इसी प्रकार ब्रिज ओवर नाला 12 क्रास रोड का भी निरीक्षण करते हुए कार्य की वास्तविकता जानी और कनिष्ठ अभियंता व सम्बन्धित को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को समय अवधि के तहत करवाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, एमई हरीश शर्मा, एमई ब्रिज पाल, जेई राज गोपाल, जेई जयदीप, जेई संदीप धीमान के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version