Site icon NewSuperBharat

शहीदों की स्मृति में 30 को दो मिनट का होगा मौन धारण

झज्जर / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिलावासी दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद करेंगे।

नगराधीश परवेश कादियान ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश अनुसार डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में शहीदी दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में जारी सभी हिदायतों और मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए जिलावासी दो मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों की शहादत को नमन करेंंगे।

Exit mobile version