Site icon NewSuperBharat

प्रकृति प्रशिक्षण जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग से करवाया अवगत

फतेहाबाद / 25 नवंबर / न्यू सुपर भारत

वन विभाग हरियाणा की ओर से जिले में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए राजकीय उच्च विद्यालय खैराती खेड़ा में प्रकृति प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। वन अधिकारी अनिल व पीआरओ प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग से अवगत कराया व ऑक्सीजन का मानवीय जीवन में महत्व के बारे में समझाया। जागरूकता शिविर के दौरान पौधारोपण की जरूरत को प्रमुखता से बताया।

वन विभाग की टीम ने नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में उन्होंने हरियाणा सरकार व वन विभाग की तरफ से चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों की ड्राइंग और क्विज प्रतियोगता करवाई गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वन विभाग की तरफ से बच्चों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य नीलम, राज, हवा सिंह सहित विद्यालय का स्टाफ व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Exit mobile version