Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर उपमंडल में युवाओं को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए किया जागरूक

धर्मशाला / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के देहरी कालेज, आईटीआइ्र धमेटा, रे कालेज में युवाओं को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक किया गया इस दौरान एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 103 के करीब युवाओं के वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए पंजीकरण भी किया गया इसके साथ ही चित्रकला तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया


     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी युवाओं के वोटर आईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए कांगड़ा जिला के फतेहपुर विस क्षेत्र में 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ करेंगे। इसके साथ ही वोटर पंजीकरण और मतदाता जागरूकता के लिए पंपलेंट भी तैयार किए जाएंगे जो कि बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे

   उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में भी पात्र युवाओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए जागरूक करना जरूरी है इस के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी महाविद्यालयों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version