अजौली में बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान

अजौली में बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान
अजौली, 06 सितम्बर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में शुक्रवार को सफाई अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों ने स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं स्कूल के शिक्षकों तथा बच्चों ने मिलकर स्कूल परिसर में सफाई की और स्कूल कैंपस में पेड़-पौधों की कटाई छटाई बेकार के घास फूस की सफाई। शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया और सभी से अपने परिजनों और मोहल्ले वालों को भी आसपास सफाई करने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य किरण बाला, लेक्चरार नीलम, रजनीश शर्मा, सरोज, शशि सहित अन्य शिक्षकों में नीलम शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुमन, अंजलि, रेणुका, तरणजीत कौर, सविता, रोहित नेगी व लता नेगी सहित बी एड की छात्राएं भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
फोटो : अजौली स्कूल में सफाई करते हुए अध्यापक व स्कूली बच्चे।