Site icon NewSuperBharat

पुल से नीचे गिरी HRTC की बस,इतने लोग थे सवार

बिलासपुर / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के पास घ्याणा पुल से हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस गिर गई. यह बस शिमला से जंगलबैरी की तरफ जा रही थी । हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मारकंड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है की बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिस वजह से ये हादसा पेश आया है।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के जुखाला में घ्याणा पुल के पास ये हादसा पेश आया है। जहाँ एक ट्रक ने एचआरटीसी बस को जोरदार टक्कर मार दी. जिस वजह से बस पुल से नीचे गिरकर पलट गई. बस में सवार करीब 12 लोग घायल हो गए। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यहां पर तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ घायलों को एम्स बिलासपुर में भी रैफर किया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Exit mobile version