हि.प्र.राज्य विद्युत बोर्ड लि. कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियन्ता एसोसिएशन ने पूर्व सरकार पर लगाया उत्पीडन का आरोप***वर्तमान सरकार ने एसोसिएशन की मांगे मानकर बढ़ाया कर्मचारियों का हौंसला

हि.प्र.राज्य विद्युत बोर्ड लि. कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियन्ता एसोसिएशन ने पूर्व सरकार पर लगाया उत्पीडन का आरोप
वर्तमान सरकार ने एसोसिएशन की मांगे मानकर बढ़ाया कर्मचारियों का हौंसला, अन्य मांगों पर भी मिला सरकार का आश्वासन
एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की कांगड़ा में हुई बैठक, सरकार के साथ हुई वार्ता की दी संपूर्ण जानकारी
कांगड़ा, 17 सितंबर,(रितेश ):
हि.प्र.राज्य विद्युत वोर्ड लि. कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियन्ता आई टी आई डिप्लोमा होल्डर्स/नान आई टी आई डिप्लोमा होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व संस्थापक इंजी. जे.सी.शर्मा ने पूरी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मंगलवार को कांगड़ा में बैठक की। बैठक में जे सी शर्मा ने 35-40 वर्षों से सौतेले व्यवहार का आरोप जड़ते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इस एसोसिएशन के पदोन्नत जेई व अडिशनल असिस्टेंट इंजीनियरों का डटकर शोषण व उत्पीड़न किया है। उन्होने कहा कि पिछले कई वर्षों से इनकी एक भी मांग नहीं मानी गई है और न ही इन्हें विद्युत बोर्ड मैनेजमेंट ने वार्ता के लिए बुलाया था। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्नी जयराम ठाकुर के इस मामले में हस्तक्षेप करने और हाल ही में 5 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश विद्युत वोर्ड मैनेजमेंट के साथ विधिवत पूर्वक सम्पन्न हुई बोर्ड मैनेजमेंट ने एसोसिएशन की सभी मांगों के ऊपर अपनी स्वीकृति की मुहर लगाते हुए उन्हें सर्विस कमेटी और बोर्ड आफ डायरेक्टरेट में भेजने की वात कही थी। इंजी. जे.सी. शर्मा ने प्रदेश सरकार से पुन: आग्रह किया है कि एसोसिएशन का सरकार पर पूरा विश्वास कायम है। उन्होने कहा कि इनटेगरेटिड सिनियोरिटी लिस्ट जारी करना, क्र ाइटेरिया को कम करना, 9 वर्ष व 16 वर्ष का टाइम वाउंड प्रोमोशन स्केल एवं ग्रेड पे दिलाना, पोस्ट के साथ लगे राइडर को खत्म करना, अग्रिम पदोन्नती विद्युत सहायक अभियन्ता पद हेतु प्रोमोशन कोटे को कम से कम 10 फीसदी से 29 फीसदी करना, कोर्ट केस व एफ आई आर मामले में जेई के नाम को दर्ज न करके एच. पी.एस.ई.वी.एल. के नाम से केस दर्ज हो, आदि प्रमुख लम्वित पड़ी मांगों के मिनटस आफ मीटिंग और सभी जायज चिरलिम्वत मांगों के क्रि यान्वयन आदेश तुरन्त जारी करने की मांग की है। ताकि वर्षों से पदोन्नित व आर्थिक लाभों की वाट जोह रहे जेई व अडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर राहत की सांस लें सके। मंच का संचालन कर रहे एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता और कांगड़ा जोन प्रधान इंजी.चंद्रभूषण मिश्र ने कहा कि पिछली सरकार और उस समय के बोर्ड मैनेजमेंट ने सन 1986 के दौरान मौजूदा 10 फीसदी प्रोमोशन कोटे में अन्य नौ केटागरीज जो सम्मलित की हैं उनके लिए अग्रिम पद सहायक-अभियन्ता (विद्युत), के लिए प्रोमोशन कोटे का प्रावधान विल्कुल भी नहीं रखा है। उन्होने कहा कि 9 केटागरीज के जेईयों की संख्या 1600 के लगभग है और उनके लिए प्रोमोशन कोटा मात्न 10 फीसदी है जो कि ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को सिद्ध करती है। अगर इलैक्ट्रिकल जेईयों को डिप्लोमा होल्डर्स की सिनियोरिटी में कल्व कर भी दिया जाता है तो भी जेईयों की अन्य कैटागरीज के प्रोमोशन कोटे को 29 फीसदी हर हाल में बढ़ाने की प्रदेश सरकार और हिमाचल विद्युत वोर्ड मैनेजमेंट से पुरज़ोर मांग रखी है। इस मौके पर उनके साथ एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी. देवेन्द्र कंवर, महामन्त्नी इंजी. रोहताश टिक्का, उप प्रधान इंजी. रणवीर सिंह चौहान, संगठन सचिव इंजी.राय सिंह, आफिस सैक्र ैटरी इंजी. लायक राम शर्मा व अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।