धर्मशाला / 25 फरवरी / विक्रम चंवियाल
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में संचालित की जाने वाली कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा होल्डर सहित) परीक्षाओं के एडमिट कार्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892242149 (कांगड़ा), 242148 (बिलासपुर, चंबा व हमीरपुर), 242151 (मंडी), 242119 (किन्नौर, लाहुल स्पीति, शिमला व सिरमौर), 242128 (कुल्लू, सोलन व ऊना) व 12वीं की परीक्षा से संबंधित जानकारी 01892-242139 (मंडी, लाहुल स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा बिलासपुर, कुल्लू), 242150 (ऊना, सोलन व सिरमौर) पर कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।