Site icon NewSuperBharat

प्रदेश के बागी विधायक राजिंदर राणा का बड़ा दावा

HP Political Crisis : Rajinder Rana Sudheer Sharma

शिमला / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत

Himachal Politics : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा (Rajinder Rana) का बड़ा बयान सामने आया है। राजेंद्र राणा ने बड़ा दावा किया है। राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजेंद्र राणा ने कहा कि जल्दी ही सुक्खू सरकार गिरेगी। कई कांग्रेसी MLA उनके संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि सरकार बने हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत गया और मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपमानित किया। राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस के पास एक भी आदमी ऐसा नहीं था, जिन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता था।

सुक्खू के मित्रों की सरकार है। कई बार बोलने के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई। राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्होंने कई बार हाई कमान को अपडेट करवाया कि प्रदेश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Exit mobile version