Site icon NewSuperBharat

HP Board 12th Result 2024 : 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित,जानें

शिमला / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार को +2 का तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर सकता है। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बोर्ड कर्मचारी कार्यालय में डटे रहे और रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे. बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, नतीजे लगभग तैयार हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्टस, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे सोमवार को एक साथ घोषित किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि बोर्ड की +2 परीक्षा में करीब 85,000 छात्र बैठे थे. यदि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार को प्लस-2 का परिणाम घोषित करता है, तो राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड प्लस-2 का परिणाम घोषित करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा। अभी तक किसी भी बोर्ड ने + का परिणाम घोषित नहीं किया है।

वहीं, बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 99.9% संभावना है कि +2 के तीनों स्ट्रीम के नतीजे सोमवार को घोषित किए जाएंगे. रविवार को भी छुट्टी होने के बावजूद बोर्ड कर्मचारी कार्यालय आये और रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो बोर्ड 29 अप्रैल को प्लस टू का रिजल्ट घोषित कर देगा।

Exit mobile version