Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम….,बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान

Weather In Himachal Pradesh

शिमला / 4 मार्च / न्यू सुपर भारत

Weather In Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी की वजह से दिक्कतें बढ़ गई है। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में आज भी कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है तो वहीं 5 मार्च को भी उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

6 और 7 मार्च को प्रदेश में मौसम खराब रहेगा इस दौरान बारिश बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 6 और 7 को मौसम यह बदलाव आने की संभावना है। 8 से 9 मार्च तक मौसम साफ रहने के आसार मौसम विभाग द्वारा जताए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में आज राजधानी शिमला और अन्य कई क्षेत्रों में हल्की धूप खेलने के साथ कई जगहों पर बादल भी छाए हुए हैं।

Exit mobile version