Site icon NewSuperBharat

नयी आबादी से घंटा घर तक करीब 50 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग और पेवर ब्लाक का होगा काम-सुंदर शाम अरोड़ा ***उद्योग मंत्री ने शुरू करवाए विकास कार्य

होशियारपुर, 09 जनवरी / राजन चब्बा

उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय नई आबादी से घंटा घर तक इंटरलाकिंग टाईलों और पेवर ब्लाक के काम की शुरुआत करवाते हुए कहा कि 49.81 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल होने वाला यह काम लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा। विकास कार्यों की शुरुआत करवाते समय पर उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में करवाए जा रहे विकास कार्य मुकम्मल होने के साथ शहर के अंदरूनी हिस्से को नयी नुहार मिलेगी। उन्होंने बताया कि नई आबादी से घंटा घर तक इंटरलाकिंग और पेवर ब्लाक का काम युद्ध स्तर पर करवा कर लोगों के लिए अपेक्षित सुविधा यकीनी बनाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शहरी वातावरण सुधार प्रोगराम के अंतर्गत होशियारपुर शहर के अलग -अलग क्षेत्रों को कई विकास कार्य दिए हैं जिन पर पूरी तेज़ी के साथ काम करवाया जा रहा है जिससे लोगों को अधिक से अधिक प्राथमिक सहूलियतें दीं जा सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शहर के हर इलाके में होने वाले विकास कार्यों  को प्रथमिकता के आधार पर करवाते हुए बेमिसाल विकास यकीनी बनाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व काऊंसलर प्रदीप कुमार, गोपाल वर्मा, दविन्दर कुमार, शाम लाल भल्ला, अशोक कुमार, बलराम जगी, सुरिन्दर कुमार, नरिन्दर कुमार, राजेश कुमार, सोनू गुलाटी, दीपा सैनी, बिट्टू शर्मा, मोनिका शर्मा, राकेश शर्मा, राम मपाल सैनी आदि मौजूद थे। कैप्शन: उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा विकास कामों की शुरुआत करवाते हुए। 

Exit mobile version