Site icon NewSuperBharat

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नंबर 9 में करीब 20 लाख रुपए की लागत से गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत ***- कहा, शहर में आधारभूत सुविधाएं पहुंचाने व शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर चलते रहेंगे प्रोजैक्ट


होशियारपुर/ 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने व शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार प्रोजैक्ट चलते रहेंगे। वे वार्ड नंबर 9 अस्लामाबाद के एयरमैन वाली गली व धम्मा स्वीट शाप वाली गली के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों की मांग के आधार पर गलियों के निर्माण कार्य को शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 20 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, जिनमें एयरमैन वाली गली निर्माण पर करीब 13 लाख रुपए व धम्मा स्वीट शॉप वाली गली के निर्माण पर करीब 7 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।


कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शुरु  किए गए कार्य को पूरी गंभीरता से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान ढीली कारगुजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस लिए पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाई जाए, ताकि जनता को समय पर व निरंतर अलग-अलग सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद जाकर सभी कार्यों का जायजा लेंगे व स्पेशल टीम से भी कार्यों की चैकिंग करवाई जाएगी।

श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि अन्य विकास प्रोजैक्टों को भी तय समय पर शुरु किया जाएगा और होशियारपुर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी व आधारभूत ढांचे से लेकर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विकास कार्य लगातार चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की हर छोटी से बड़ी समस्या का निर्धारित समय में हल किया जाएगा। इस अवसर पर अजीत सिंह, निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, रणवीर सिंह, हरकृष्ण सिंह, तरलोक सिंह एयरमैन, अमरजीत सिंह, हरभजन चोपड़ा, हरविंदर सिंह राणा, सुरिंदर पाल सिद्धू, बहादुर सिंह, बूटा सिंह, अशोक शर्मा, गुरमीत कौर, भूपिंदर कौर, कमलजीत कौर के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
                                   — 

Exit mobile version