अब दिव्यांग व्यक्ति भी ले सकेंगे अंत्योदय योजना का लाभ

*लाभ लेने के लिए 31 अगस्त तक जिला खाद्य आपूर्ति कंट्रोलर के कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन
होशियारपुर / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत अंत्योदय योजना के अंतर्गत अब बी.पी.एल. कार्ड धारकों के साथ-साथ दिव्यांग व्यक्तियों को भी सस्ता अनाज मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी जिलों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 40 प्रतिशत व इससे अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति 31 अगस्त तक जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी संबंधित कार्यालय में अपना दिव्यांगता सर्टिफिकेट व आधार कार्ड के साथ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।