Site icon NewSuperBharat

जरुरतमंद नौजवान जिला रोजगार ब्यूरो के हैल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क: डिप्टी कमिश्नर

*हैल्पलाइन नंबर 6280197708 व फेसबुक पेज dbee hoshiarpur  पर संपर्क कर रोजगार संबंधी हासिल कर सकते हैं जानकारी 

होशियारपुर / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से नौजवानों की सुविधा के लिए हैल्प लाइन नंबर चलाया जा रहा है ताकि इस प्रोजैक्ट को और सुचारु ढंग से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि दूर दराज गांवों में रहने वाले वह जरुरतमंद जिनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध है वे जिला रोजगार ब्यूरो से फोन या फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि काम काज से समय के दौरान ब्यूरो के हैल्पलाइन नंबर 6280197708 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ब्यूरो के फेसबुक पेज dbee hoshiarpur  को भी फालो किया जा सकता है, जिस पर रोजगार संबंधी जानकारियां अपडेट की जाती हैं। 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 24 सिंतबर से 30 सितंबर तक जिले में मैगा रोजगार मेला लगाया जा रहा है, जिसमें 2 हजार से ज्यादा नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने जिले के ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपील करते हुए कहा कि इच्छुक नौजवान मैगा रोजगार मेले में भाग लेने के लिए pgrkam  पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है। 

Exit mobile version