74वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्री संजीव भनोट, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल, खड्का कैंप पंजाब ने प्रातःकाल 0530 बजे होशियारपुर ऊना रोड पर 10 किलोमीटर स्वतंत्रता की पैदल यात्रा
होशियारपुर / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
74वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्री संजीव भनोट ,महानिरीक्षक , सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल , खड्का कैंप पंजाब ने प्रातःकाल 0530 बजे होशियारपुर ऊना रोड पर 10 किलोमीटर स्वतंत्रता की पैदल यात्रा (10 km Independence Walk) के लिए फ्लैग आफ कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमे सहायक प्रशिक्षण केंद्र खड्का के 217 कार्मिकों (अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और महिला कार्मिकों को शामिल कर के ) ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तत्पश्चात सुबह 09 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन पूरे जोश व हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमे मुख्यअतिथि श्री संजीव भनोट, महानिरीक्षक, STC BSF खड्का को विशेष गार्ड ने जनरल सैल्यूट से सम्मानित किया। ध्वजारोहण के दौरान तिरंगे को राष्ट्रीय सैल्यूट से सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने श्री एस एस देशवाल, महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल तथा अपनी तरफ से समस्त कार्मिकों व उनके परिवारजनों को 74वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी साथ ही स्वतन्त्रता दिवस के महत्व को समझाया और समस्त कार्मिकों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ व कैंपस को हर-भरा बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया जिसमे महानिरीक्षक महोदय ने श्री एस एस मंड, कमांडेंट ट्रेनिंग व समस्त कार्मिकों के साथ 100 वृक्ष लगाए गये। बल के परम्परानुसार इस अवसर पर सभी कार्मिकों के लिए बड़े खाने का आयोजन किया गया।
महानिरीक्षक महोदय व सभी अधिकारीगण के साथ रात्रिभोजके लिए विभिन्न क्षेत्रों मे बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 50 चुने हुए कार्मिकों को अवसर दिया गया।
इन पूरे कार्यक्रमों के दौरान covid-19 को ध्यान में रखते सोशल डिस्टेन्सिंग व अन्य प्रोटोकाल पर विशेष बल दिया गया।