May 2, 2025

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा 15 अगस्त को लहराएंगे तिरंगा **पुलिस लाइन में जिला स्तरीय समारोह संबंधी फुल ड्रेस रिहर्सल हुई

0

होशियारपुर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में करवाया जा रहा है। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने आज जिला स्तरीय समारोह संबंधी फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लेने के उपरांत दी। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल भी मौजूद थे। 

डिप्टी कमिश्नर ने आज फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया वहीं परेड कमांडर श्री गुरप्रीत सिंह डी.एस.पी. (मुख्यालाय)  के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से शानदार मार्च पास्ट किया गया व मुख्य मेहमान को सलामी दी गई। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस बड़े ही सादे ढंग से व कम संख्या वाला मनाया जा रहा है। इस लिए समारोह में स्कूलों के बच्चों की ओर से मास पी.टी. शो, सांस्कृतिक, देश भक्ति का कार्यक्रम आदि प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे।  

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद श्रीमती अपनीत रियात ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायत की कि जिला स्तरीय समारोह के प्रबंधों में किसी किस्म भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और सभी अधिकारी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाएं। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *