जिला मैजिस्ट्रेट ने जन्माष्टमी पर रात के कफ्र्यू में दी छूट

मिशन फतेह: जिले में अब तक 512 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर
होशियारपुर / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने जिले में छूट के आदेश जारी करते हुए जन्माष्टमी के त्यौहार के मद्देनजर 12/1& अगस्त की रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कफ्र्यू में छूट प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा &1 जुलाई 2020 को जारी आदेशों के मुताबिक अन्य शर्ते बरकरार रहेंगे।