डिप्टी कमिश्नर की ओर से लंबित अदालती मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश

*आनलाइन बैठक के माध्यम से राजस्व अधिकारियों के साथ संबंधित केसों की समीक्षा
होशियारपुर / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने जुलाई माह के कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो अदालती केस एक वर्ष या उससे अधिक समय से फैसले के लिए लंबित हैं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

कोविड-19 के मद्देनजर आज यहां उप मंडल मैजिस्ट्रेटों, तहसीलदारों, एस.सी. कार्पोरेशन, माइनिंग विभाग व लीड बैंक मैनेजर से आनलाइन बैठक में अपनीत रियात ने गांव भूंगरनी में चकबंदी के चल रहे काम का खाका तैयार करने के निर्देश देते हुए तलवाड़ा में मुरब्बाबंदी के कार्य की भी समीक्षा की। डिप्टी कमिश्नर ने सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक एस.डी.एम्ज को संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। इस मौैके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ स्टैंप व रजिस्ट्रेशन फीस के लक्ष्य आदि के चर्चा की।