अवैध शराब कारोबार के मुकम्ल खात्मे के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरु: डिप्टी कमिश्नर
*लाकडाउन के दौरान एक्साइज टीमों की ओर से 181 छापे, 25 छापे अकेले मंड क्षेत्र में ***1,50,000 किलो लाहन, 60 अवैध शराब की भठियां, 21 लाख 50 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर नष्ट की ***5000 देसी शराब व 13 हजार बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद
होशियारपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पंजाब सरकार की ओर से नशे के मुकम्मल सफाए के लिए शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत जिला होशियारपुर में छापेमारी तेज करते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिला पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से चलाए जा रहे अलग-अलग आप्रेशनों के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब व लाहन जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में लाकडाउन के बाद से अब 181 छापेमारी हो चुकी हैं, जिनमें से 5000 बोतलें देसी शराब ठेकी के व 13 हजार बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की। अवैध शराब के कारोबार को फैलने व तस्करी से सख्ती से निपटने के बारे में उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान अकेले मंड क्षेत्र में 25 छापे मारे गए हैं जिनमें से 1,50,000 किलोग्राम लाहन, 60 के करीब शराब की भ_ियां व 21,50,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर नष्ट की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंड क्षेत्र में छापे के दौरान 2 इनामी तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं व थाना टांडा में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि टांडा कस्बे में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार आबकारी अधिकारियों की ओर से पड़ताल जारी व अभी तक इस पड़ताल में 1000 बोतलें अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर ने अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे तत्वों से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा ताकि इस धंधे का मुकम्मल खात्मा यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर पूरी तरह से चैकिंग जारी है व मानसर कस्बे से लेकर गढ़शंकर के बीनेवाल तक हिमाचल प्रदेश की सीमा तक विशेष टीमों की ओर से चैकिंग जारी है। उन्होंने कहा कि तस्करी को और असरदार ढंग से चैक करने के लिए गढ़शंकर में नेशनल हाईवे पर पक्का नाका लगा दिया गया है ताकि इसको सख्ती से रोका जा सके। इस दौरान जिला पुलिस की ओर से 30 जुलाई से 6 अगस्त तक एक्साइज एक्ट के अंतर्गत की कार्रवाई में अब तक 36 मामले दर्ज कर 32 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसी तरह पुलिस की ओर से 13,900 किलो लाहन व 324 लीटर अवैध शराब की बरामद की गई।