बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ: डिप्टी कमिश्नर की ओर से बारहवीं कक्षा के परिणाम में अव्वल रही 37 छात्राओं का सम्मान

*हर छात्रा को 5 हजार रुपए पुरुस्कार के तौर पर वितरित ***होशियारपुर की होनहार छात्रा प्रतिष्ठा देवेश्वर को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के लिए जिले का ब्रांड अंबेसडर घोषित किया
होशियारपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला होशियारपुर की 37 छात्राओं की ओर से 12 वीं कक्षा के परिणाम में अव्वल स्थान हासिल करने पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत इन छात्राओं को 5 हजार रुपए प्रति छात्रा नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने होशियारपुर की होनहार छात्रा प्रतिष्ठा देवेश्वर की ओर से पेश आई चुनौतियों के बावजूद अपनी मेहनत, लगन व दृढ़ इरादे से दुनिया की नामी आक्सफोर्ड यू्निवर्सिटी लंदन में दाखिला पाने पर उसको बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जिला होशियारपुर का ब्रांड अंबेसडर भी घोषित किया।

आज यहां सर्विस क्लब में एक सादे परंतु प्रभावशाली समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन छात्राओं ने न सिर्फ अपने स्कूलों, माता-पिता व होशियारपुर का नाम रोशन किया है बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी मार्ग दर्शन बनी हैं ताकि वे भी अच्छा स्थान हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि इन 37 छात्राओं में 10 मैडिकल व नान- मैडिकल से संबंधित है जबकि 11 आर्टस, दो कामर्स व चार वोकेशनल ग्रुप में से हैं। उन्होंने छात्राओं को उनकी इस प्राप्ति के लिए बधाई देते हुए कामना की कि वे भविष्य में इसी तरह अव्वल स्थान हासिल करती रहें। डिप्टी कमिश्नर ने छात्राओं के अध्यापकों व माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि उनके सहयोग व मेहनत से ही यह सब संभव हो सकता है। अपनीत रियात ने कहा कि जिला प्रशासन लड़कियों के सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा को भी यकीनी बनाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।

इस मौके पर जिले की प्रतिभावान छात्रा प्रतिष्ठा देवेश्वर को बेटी-बचाओ, बेटी- पढ़ाओ अभियान के लिए जिला होशियारपुर का ब्रांड अंबेसडर घोषित करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रतिष्ठा ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ इरादे से हर मंजिल पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा की ओर से इंगलैंड की आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री के लिए जाना कोई छोटी बात नहीं है, जिस पर हम सभी को बहुत गर्व है। इस मौके पर मौजूद प्रतिष्ठा ने अपने संबोधन में कहा कि उसकी प्राप्ति का श्रेय सख्त मेहनत, लगन व दृढ़ संकल्प को जाता है, जिसके चलते वह आक्सफोर्ड यू्निवर्सिटी मेें पब्लिक पालिसी में मास्टर डिग्री करेगी। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, प्रतिष्ठा के पिता डी.एस.पी मुनीश शर्मा, माता जागृति शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
