शिकायत संबंधी पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों की ओर से गांव सहौड़ा डडियाल का दौरा
होशियारपुर / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन मैडम तेजिंदर कौर(रिटा. आई.ए.एस.) के निर्देशों पर सदस्य श्री प्रभदयाल रामपुर तथा श्री ज्ञान चंद की ओर से एक शिकायत के संबंध में ब्लाक हाजीपुर के गांव सहौड़ा डडियाल का दौरा किया गया। इस दौरान श्री प्रभ दयाल ने बताया कि गांव सहौड़ा डडियाल की सरपंच द्वारा गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ जातिसूचक अपशब्द बोलने, सरपंच की जाली मुहर बनाने आदि संबंधी दी गई शिकायत की जांच हेतु वे आज यहां आए हैं। इस दौरान एस.डी.एम.मुकेरियां अशोक शर्मा, बी.डी.पी.ओ.सुखप्रीतपाल सिंह तथा एस.एच.ओ.हाजीपुर लोमेश शर्मा भी मौजूद थे।

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों ने सबसे पहले अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों को सुना और गांव में जाकर मौका देखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु उन्होंने एस.डी.एम मुकेरियां व डी.एस.पी के नेतृत्व में टीम बना दी है और जांच रिपोर्ट 18 अगस्त तक पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को देने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने की बाद आयोग की ओर से अगली कार्रवाई की जाएगी।
