मिशन फतेह: कोरोना वायरस से आम लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध: डिप्टी कमिश्नर
*कहा, लोगों के सहयोग से कोविड-19 पर पाएंगे फतेह **जिले में अब तक 17702 सैंपलों की रिपोर्ट आई नैगेटिव
होशियारपुर / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि कोरोना वायरस से आम लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है और लोगों के सहयोग से कोविड-19 पर हम जल्द ही फतेह पा लेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लिए गए सैंपलों में 17702 व्यक्तियों के सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं व 183 व्यक्तियों ने कोरोना के खिलाफ फतेह पा ली है। उन्होंने कहा कि ठीक हुए व्यक्तियों को घर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक जागरुकता फैलाई जा रही है, ताकि जिला वासी सावधानियां अपना कर कोरोना वायरस से बच सकें।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि जागरुकता के लिए क्वारंटीन व्यक्तियों को कोवा एप भी डाउनलोड करवाया जा रहा है ताकि वे कोविड-19 संबंधी जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि लोग जरुरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संपर्क से फैलता है, इस लिए सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए मास्क, सैनेटाइजर व समय-समय पर 20 सैकेंड तक हाथ धोना यकीनी बनाया जाए।
सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि अब तक 19085 सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज 588 सैंपल लिए गए जबकि 551 सैंपलों की रिपोर्ट आई है जिसमें 5 व्यक्तियों के टैस्ट पाजीटिव आए हैं। उन्होंने कहा कि 1160 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है व 30 केस इनवैलिड पाए गए है। उन्होंने कहा कि अब जिले में 214 पाजीटिव केस हो चुके हैं जबकि एक्टिव केसों की गिनती 24 हो गई है। उन्होंने कहा कि आज पाजीटिव आए व्यक्तियों में एक व्यक्ति सीहमां गांव का, एक व्यक्ति पी.एच.सी. हाजीपुर के अंतर्गत आते एक गांव का है जो विदेशे से आया है। इसके अलावा दो पुलिस मुलाजिम व एक व्यक्ति पी.एच.सी. चक्कोवाल से संबंधित है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं व 10 वर्ष तक के बच्चों को घरों में रहने की अपील करते हुए इस बीमारी के सामाजिक फैलाव को रोकने में अपना सहयोग देने के लिए कहा।