May 2, 2025

कहीं हल्की बूंदाबांदी, कहीं जमकर हुई बारिश, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

0

सुजानपुर / 23 मार्च / अनूप कुमार

सुजानपुर उपमंडल भर में मौसम एक बार फिर लोगों को सता गया। कहीं हल्की बूंदाबांदी, कहीं जमकर हुई बारतो कहीं काले मेघ बिना बारिश ही लौट गए। ऐसे में किसानों की दिक्कतें कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने उम्मीद लगाई थी कि शायद अच्छी बारिश हो जाए, तो खेतों में सूख रही फसल को थोड़ी राहत मिल जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। गत दिवस से मौसम खराब चल रहा है। तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी तक ही बारिश सिमटकर रह गई है।

मंगलवार सुबह लोग आसमान में काले मेघ देखकर यही उम्मीद लगा रहे थे कि शायद आज अच्छी बारिश हो जाएगी, लेकिन दिन भर बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रही और अच्छी बारिश नसीब नहीं हो पाई ह प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला में करीब 90 फीसदी किसानों की फसल पर सूखे का खतरा मंडरा रहा है। जिला भर में सिंचाई सुविधा नाममात्र है।

ऐसे में किसानों की फसलें बारिश न होने से सूखने के कगार पर हैं। यही नहीं बारिश न होने से आईपीएच विभाग की स्कीमों में भी जलस्तर गिरना शुरू हो गया है। अगर जिला भर में अच्छी बारिश न हुई, तो लोगों को जल्द ही पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ सकता है। अच्छी बारिश न होने से किसानों के साथ-साथ लोगों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। पिछले चार-पांच माह से जिला में अच्छी बारिश न होने से ये समस्या पेश आई है। अगर ऐसा ही हाल रहा, तो सुजानपुर समेत समस्त जिला को सूखे की मार से जूझना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *