हिमोत्कर्ष संस्था ने एसडीएम को भेंट की 30 पीपीई किट्स।
*घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी: सुरेंद्र ठाकुर
नूरपुर / 11 अप्रैल / पंकज
जन सेवा तथा समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाली हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ने कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ी जा रही विश्वव्यापी जंग में भी प्रशासन के साथ सहयोग के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। संस्था की नूरपुर यूनिट ने आज शनिवार को 30 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन एकुपमेंट) किटस एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर को उनके कार्यालय में भेंट की।
संस्था के अध्यक्ष एम एल कौंडल ने बताया कि ये किटस कोरोना से पीड़ितों का ईलाज कर रहे डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बेहद जरूरी हैं, ताकि काम करने के साथ-साथ उनका मनोबल बा रहे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था का साज सेवा में प्रशासन के साथ सहयोग करने का एक प्रयास है, ताकि अन्य लोग व संस्थाएं भी इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आगे आएं।
एसडीएम ने संस्था द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आपदा की इस घड़ी में आगे आकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि गंगथ क्षेत्र में कोरोना वायरस का मामला आने के कारण जिला प्रशासन द्वारा इन सभी किटस को नूरपुर स्वास्थ्य खण्ड को जारी करने का निर्णय लिया गया है।
ठाकुर ने कहा कि कोरोना बीमारी की कोई दवाई तैयार नहीं हुई है तथा घर में सुरक्षित रह कर सामाजिक दूरी बनाए रखना ही इसका एक मात्र उपचार है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा घर से बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने सभी लोगों से घर से मास्क पहन कर ही बाहर निकलने की अपील की।
इस मौके पर संस्था के महासचिव सुभाष शर्मा व प्रेस सचिव राजीव पठानिया भी उपस्थित थे।