May 2, 2025

हिमोत्कर्ष ने आयोजित किया फ्री राशन समारोह, 55 महिलाओं को बांटा 55 हजार का राशन

0

ऊना / 08 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा स्थानीय बचत भवन में रविवार को हिमोत्कर्ष अमोदनी विधवा फ्री राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिला की 55 पात्र विधवाओं को दो माह के राशन के रूप में एक-एक हजार रुपए का राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम में वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

जबकि जिला परिषद ऊना के उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा व पूर्व विधायक ओपी रतन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सतपाल सिंह सत्ती ने हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा विधवा महिलाओं की सहायतार्थ शुरू किए गए इस प्रकल्प की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व पात्र महिलाओं को मदद के लिए समाजसेवी संस्था द्वारा किए गए प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने इस प्रकल्प में हिमोत्कर्ष परिषद को सहयोग करने वाले सभी दानवीर साथियों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि समाज में सक्षम लोगों को आगे बढ़कर जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए ताकि उन्हें भी समाज में सम्मान के साथ जीने का समान अवसर मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी लगातार कमजोर वर्गो के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सतपाल सत्ती ने बताया कि ऊना शहर में 701 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया गया है वहीं केंद्र सरकार देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ हर घर में शौचालय, पीने के पानी के लिए नल व रसोई गैस कनैक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाने में जुटी हैं।

उन्होंने हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक अध्यक्ष स्व. कंवर हरि सिंह को भी  नमन करते हुए समाज के लिए उनके किए कार्यो को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ओपी रतन ने कहा कि हिमोत्कर्ष लगातार जनसेवा के कार्य कर रही है और उन्हें इसमें समाज के हर वर्ग का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है, जो कि संस्था की विश्वसनीयता की पहचान है।

इससे पहले हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने कहा कि हिमोत्कर्ष विधवा राशन कार्यक्रम के तहत पिछले नौ वर्षो में परिषद ने 501 महिलाओं को 32 लाख रुपए का राशन उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि परिषद ने पिछले एक वर्ष के दौरान बीमार व असहाय रोगियों की सहायता के लिए अढ़ाई लाख रुपए व गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा पूर्ण करने के लिए फीस के रूप में सवा लाख रुपए का योगदान दिया है। इसके अलावा कोविड काल में तीन लाख से अधिक की राशि का सहयोग जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को किया गया।

हिमोत्कर्ष रोगी वाहन के माध्यम से भी अढ़ाई सौ से अधिक रोगियों को पिछले एक साल में लाभान्वित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान डा. रविंद्र सूद ने सभी का धन्यावाद किया, जबकि हिमोत्कर्ष जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया व प्रदेश महासचिव नरेश सैणी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में मंजू मनकोटिया ने वंदे मातरम गायन भी किया। इन दानवीरों का रहा सहयोगकार्यक्रम में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज, डा. जगदीश्वर कंवर, ओंकार चंद शर्मा, मीना शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, बीआर लखनपाल, केपी सूद,

गायत्री देवी, ज्योति लुंबा, सोमनाथ कौशल, अजय शर्मा, महिंद्र वर्मा, सविता कौशल, प्रवीन बाला, डा. योगिता, बीके धीमान, इंद्रजीत सिंह, अनमोज जैतिक, वंदना ठाकुर, एचन सेठी, अश्वनी जैतिक, राजपाल रतन, सुरेंद्र कपिला, हरजीत मनकोटिया, मनोज कुमार, शिव शशि कंवर, विजय आंगरा, ताविशी लखनपाल, शशि शर्मा, रविंद्र मेहता, रेणू मेहता, शेषपाल सिंह ठाकुर, नरेंद्रजीत सिंह, राम नारायण, प्राण शर्मा फाऊंडेशन, अंकुर कौशल, अक्षय कौशल, कल्याण चंद, मनोज कंवर, डा. राजेंद्र शर्मा, रविंद्र डोगरा, विजय साहनी,

अवतार सिंह सैणी, यशपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य दानी सज्जनों का सहयोग रहा।ये रहे उपस्थितकार्यक्रम में पूर्व कर्मचारी नेता हरिओम भनोट, नगर परिषद ऊना अध्यक्ष पुष्पा चैधरी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, पार्षद इंदू व उर्मिला देवी, हिमोत्कर्ष परिषद के जिला सचिव निशांत चैधरी, बीएल कौशल, महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल, सचिव पूजा कपिला, रमा कंवर, रेखा, मंजू मनकोटिया, रोटरी ग्रेटर ऊना प्रधान डा. जागृति दत्ता,

इन्नरव्हील प्रधान सुमन पुरी, अशोक ऐरी, कुलदीप दयाल, जयगोपाल शर्मा, बीके शर्मा, रजनीश लुंबा, अजय ठाकुर, अश्वनी सैणी, मुकेश कुमार, विकास कौंडल, ईशान ऐरी, मुनिंद्र अरोड़ा, राजन पुरी, प्रेस क्लब ऊना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, राजीव भनोट, सरोज मौदगिल, डा. सनोच, ओमप्रकाश, सुरेश, रंजू, मीना, रीटा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *