ऊना / 29 मार्च / राजन चब्बा
हिमोत्कर्ष परिषद ने आज जिला प्रशासन को 5 क्विंटल आटा, 2 क्विंटल चावल, 1 क्विंटल चीनी,1 क्विंटल नमक, 50 किलोग्राम दाल, 50 किलोग्राम बेसन, 30 किलोग्राम हल्दी, मिर्च व जीरा, 101 साबुन और 101 टूथपेस्ट कोरोना वायरस के चलते घरों में रह रहे जरूरमंद परिवारों की मदद के लिए सौंपा। परिषद के आह्वान पर दानवीर सहयोगियों ने आगे बढ़कर सहयोग किया। जिसके लिए परिषद सभी सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त करती है। परिषद ने अपना रोगी वाहन भी ज़िला प्रशासन को चालक सहित सौंप दिया है, जिसे प्रशासन जरूरत मंद रोगियों की सेवा में उपयोग में ला रहा है। परिषद सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती है। हमे विश्वास है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध भारत लड़ाई में कामयाब होगा, बस सभी को लोक डाउन को सफल करना है। अपने-अपने घरों में रहकर ही इस महामारी को फैलने से रोकने में हम कामयाब हो सकते है।